March 21, 2023

IPL 2023 में कौन सी टीम है सबसे खतरनाक? किस टीम के खिलाड़ी हैं सबसे घातक? जानिए | Latest Cricket News in Hindi

Cricket के दीवानों का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ IPL 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है.  Tata IPL 2023 31 March से शुरू होगा जिसका फाइनल 28 मई 2023 को खेला जायेगा। 52 दिनों तक होने वाले 70 लीग मैचों में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। टॉप 4 टीमें सेमी फाइनल के लिए क़्वालीफाई करेंगी। 28 मई को टॉप 2 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन Gujarat Titans और 4 बार की चैंपियन Chennai Super Kings के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2023 Strongest Team in hindi | Mumbai Indians

Most Expensive Player in IPL 2023 Auction

IPL 2023 के लिए हुई मिनी ऑक्शन में कुल 80 खिलाड़ियों को खरीदा गया.  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ Sam Curran IPL History के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले Sam Curran को Punjab kings ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदकर नीलामी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। पंजाब किंग्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले सैम करन एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम में शामिल हो गए हैं

IPL 2023 की सबसे मजबूत टीम : IPL 2023 Strongest Team in hindi | Mumbai Indians


IPL 2023 की नीलामी के बाद सभी टीमों की स्क्वॉड मजबूत हो गई है. नीलामी के बाद सभी टीमों ने उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है जिनकी उन्हें जरूरत थी.नीलामी के बाद आईपीएल 2023 की सबसे खतरनाक और मजबूत टीम फिलहाल मुंबई इंडियंस दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन Cameron Green को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदा है जो कि Sam Curran के बाद IPL 2023 के महंगे खिलाड़ी हैं.

कैमरून ग्रीन के टीम में शामिल होने के बाद मुंबई इंडियंस का मिडिल-ऑर्डर बेहद मजबूत नज़र रहा है।

IPL 2023 Strongest Team in hindi | Mumbai Indians

Rohit Sharma और Ishan Kishan की ओपनिंग जोड़ी किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ सकती है तो वहीं नंबर तीन पर टी-ट्वेंटी के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज Surya Kumar Yadav मौजूद हैं जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कभी भी खेल का रूख बदल सकते हैं। मध्य क्रम में कैमरून ग्रीन, टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं जो जरूरत के हिसाब से कभी भी छठे गियर में batting कर मैच का रुख पलट सकते हैं.

Mumbai Indians Bowling Attack : मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी है घातक

गेंदबाजी की बात करें तो Jaspreet Bumrah इंजरी के कारण पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं. बुमराह के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाजी का सारा जिम्मा Jofra Archer पर आ गया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की बुमराह की जगह Mumbai Indians किस तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करती है. 

IPL 2023 Strongest Team in hindi | Mumbai Indians

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा, धवल कुलकर्णी का नाम इस रेस में सबसे आगे लग रहा है जिनका सामना करना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होगा। वहीं लंबे कद के कैमरून ग्रीन भी अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं जो किसी भी टीम में खौफ पैदा करने के लिए काफी हैं।

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर Piyush Chawla स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं. वहीँ टीम में शामिल युवा स्पिन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय और ऋतिक शौकीन टीम भी किसी भी समय अपनी फिरकी का जादू बिखेर सकते हैं.

IPl 2023 All Teams Full Squad in Hindi : IPl 2023 Squad

Mumbai Indians Squad : रोहित शर्मा, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जोफ़्रा आर्चर, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, जाय रिचर्ड्सन, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ़, आकाश माधवल, अरशद ख़ान, राघव गोयल, डुआन यानसन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वाढेरा,रमनदीप सिंह

Punjab Kings Squad : शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, कगिसो रबाडा, शाहरुख खान, राहुल चाहर, सैम करन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज बावा, नेथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, विधवत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा, भानुका राजापक्षा, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े

Royal Challengers Bangalore Squad : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विल जैक्स, फिन ऐलेन, सिद्धार्थ कौल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, सोनू यादव, मनोज भंडागे, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा,  शाहबाज अहमद, रीस टॉप्ली, महिपाल लोमरोर, डेविड विली

Kolkata Knight Riders Squad : श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, उमेश यादव, टिम साउदी, रहमानउल्लाह गुरबाज, अनुकूल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, शाकिब अल हसन, डेविड वीसा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, रिंकू सिंह, मंदीप सिंह, लिटन दास

Chennai Super Kings Squad: महेंद्र सिंह धोनी, बेन स्टोक्स, रवींद्र जाडेजा, दीपक चाहर, मोईन अली, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगारगेकर, प्रशांत सोलंकी, डेवन कॉन्वे, काइल जेमीसन, महीश थीक्षना, निशांत सिंधु, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, शुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा, शेख रशीद, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना

Sunrisers Hyderabad Squad: हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, कार्तिक त्यागी, अब्दुल समद, उमरान मलिक, टी नटराजन, विव्रांत शर्मा, एडन मारक्रम, आदिल रशीद, मयंक डागर, ग्लेन फ़िलिप्स, अकील हुसैन, मयंक मार्कंडेय, फजल-हक-फारुकी, उपेंद्र यादव, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास

Lucknow Super Giants Squad : के एल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आवेश ख़ान, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक़, यश ठाकुर, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़ स्वप्निल सिंह

Delhi Capitals Squad : अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, अनरिख नॉर्किया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, राइली रुसो, चेतन साकरिया, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, मुस्तफिज़ुर रहमान, कुलदीप यादव, फिल सॉल्ट, अमन खान, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, यश ढुल, इशांत शर्मा, लुंगिसानी एनगिडी, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल।

Rajasthan Royals Squad : जॉस बटलर, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पड़िक्कल, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, ऐडम जैम्पा, जो रूट, ओबेद मकॉए, डॉनोवन फरेरा, के एम आसिफ, के सी करिअप्पा, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुणाल राठौर, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ कुलदीप यादव, अब्दुल बासिथ

 

No comments:

Post a Comment

If u have any query or any doubt please let me know

Chenab Railway Bridge Update : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाकर India ने मचाया तहलका, Eiffel Tower भी इसके सामने है ‘बौना’ !

Chenab Railway Bridge  के सामने तो  Eiffel Tower भी है ‘ बौना’ ! chenab railway bridge |  chenab bridge latest update in hindi | indian r...