March 23, 2023

Bageshwar Dham सरकार का ‘WiFi' कैसे करता है काम? कितनी संपत्ति के मालिक हैं Dhirendra Shastri? | Bageshwar Dham News

Bageshwar Dham News in hindi | Baba Bageshwar Dham Wi Fi Secret in Hindi | Bageshwar Dham Sarkar Net Worth in Hindi

धीरेन्द्र शास्त्री

पूरे भारत में आजकल Bageshwar Dham Sarkar के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की बहुत चर्चा है. कोई उन्हें चमत्कारी बाबा कहता है तो कोई अन्धविश्वास फैलाने वाला बाबा। Bageshwar वाले बाबा के नाम से विख्यात Dhirendra Krishna Shastri का दावा है कि उनके पास ना तो कोई चमत्कार है और ना ही वे कोई अंधविश्वास फैलाते हैं. उनका मानना है कि उनके ऊपर बचपन से ही बजरंगबली की अपार कृपा है और जिस चीज को लोग चमत्कार और अन्धविश्वास मानते हैं वो हनुमान जी की ही कृपा है. Hanuman Ji की कृपा से ही वे फरियादियों के मन की बात उनके बताने से पहले ही पर्चे पर लिख देते हैं और उनकी समस्या को हनुमान जी ही हल करते हैं.

बागेश्वर धाम सरकार की 'शक्तियों' का राज – Bageshwar Dham Sarkar Powers in Hindi | Bageshwar dham Balaji | Dhirendra Shastri

धीरेन्द्र शास्त्री

Social Media से लेकर TV चैनलों तक आजकल सिर्फ धीरेन्द्र शास्त्री ही छाए हुए हैं. Dhirendra Shastri को लोग तरह तरह के चैलेंज भी दे रहे हैं और वे उन सब की चुनौतियों को खुलेआम स्वीकार भी कर रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है आखिर कैसे ये 26 साल का बालक आज पूरे देश में बागेश्वर धाम सरकार के रूप में विख्यात हो गया? क्या है उनकी शक्तियों का राज? क्या सच में हनुमान जी से धीरेन्द्र शास्त्री की बात होती है? जानिए क्या है सच?

धीरेन्द्र शास्त्री

धीरेन्द्र शास्त्री ने इस बात का जवाब दिया इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में. उन्होंने कहा कि हनुमान जी ही ये सब करते हैं मैं कुछ नहीं करता, जो लोग ईश्वरीय शक्तियों को नहीं मानते वो एक बार बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में आएं. लाखों करोड़ों लोग बागेश्वर धाम सरकार से जुड़कर अपनी समस्यायों का समाधान कर रहे हैं और खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

Read MoreIPL 2023 में कौन सी टीम है सबसे खतरनाक? किस टीम के खिलाड़ी हैं सबसे खतरनाक? जानिए


Bageshwar Dham News in hindi

कितनी संपत्ति है बागेश्वर धाम सरकार के पास? | Bageshwar Dham Sarkar Net Worth in Hindi | Dhirendra Shastri Net Worth in Hindi | Bageshwar Baba

धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के दरबार लाखों श्रद्धालु रोजाना अपनी समस्या लेकर आते हैं और ठीक होकर घर जाते हैं. अपनी श्रद्धा के अनुसार श्रद्धालु Bageshwar Dham सरकार के दरबार में दान भी देते हैं. तो आपके मन में भी ये प्रश्न उठता होगा कि आखिर कितनी संपत्ति है बागेश्वर सरकार की? 

धीरेन्द्र शास्त्री

इसके जवाब में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि देश और दुनिया के सनातनी उन्हें बहुत प्यार करते हैं और करोड़ों सनातनी ही उनकी असली संपत्ति हैं. गुरु परम्परा के नाते जो भी श्रद्धालु दान देता है वे उसको जरूरतमंदों को दान कर देते हैं या फिर धार्मिक कार्यों में लगाते हैं.

Bageshwar Dham Wi Fi Secret in Hindi | Bageshwar Dham News

क्या है बागेश्वर धाम सरकार का 'वाई-फाई'? कैसे करता है काम? 

इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में रजत शर्मा ने धीरेन्द्र शास्त्री से पूछा कि आपके पास तो हनुमान जी (Hanuman Ji) की गदा है जिसे आप 'वाई-फाई' कहते हैं और ये 'वाई-फाई' हवाई जहाज में भी कैसे काम करता है

धीरेन्द्र शास्त्री

इस बात का जवाब देते हुए धीरेन्द्र शास्त्री कहते हैं कि ये हनुमान जी की निशानी है और उनकी कृपा से ही उन्हें प्रेरणा मिलती है और इस wifi का ही कमाल है कि दरबार में आने वाले नास्तिक भी आस्तिक बन जाते हैं.

बागेश्वर धाम सरकार कहाँ पर है? | bageshwar dham balaji | bageshwar dham kahan per hai | bageshwar dham kahan hai 


बागेश्वर धाम (बालाजी)

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार जाने के लिए देश विदेश के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. बालाजी की कृपा पाने के लिए हर कोई Bageshwar Dham Sarkar आना चाहता है. तो आपको बता दें कि Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में है। बालाजी को समर्पित यह मंदिर पूरे देश में विख्यात है. बालाजी के सच्चे सेवक के रूप में चर्चित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यहाँ के प्रमुख हैं जिनकी सिद्धियों की चर्चा देश विदेश में है. बागेश्वर धाम के मंदिर में आने के लिए भक्तों को अर्जी लगानी होती है, जब बालाजी किसी की अर्जी स्वीकार करते हैं तो उन्हें निःशुल्क टोकन दिया जाता है, जिसके लिए भक्त धाम पर जाकर अपनी अर्जी लगाकर टोकन प्रात कर सकते हैं। टोकन मिलने के बाद टोकन में दिए गए निर्धारित समय पर श्रद्धालुओं को Bageshwar Dham पहुंचना होता है, जहाँ गुरूजी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बिना पूछे भक्तों के मन की बात पर्चे पर लिखते हैं और उनकी समस्या का समाधान बताते हैं।

 

बागेश्वर धाम सरकार कैसे जाएँ? | Bageshwar Dham Chhatarpur | Bageshwar Dham News in hindi

बागेश्वर बालाजी

Bageshwar Dham जाने के लिए श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार सड़क,हवाई या रेलमार्ग का विकल्प चुन सकते हैं. यदि आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो दिल्ली से मध्य प्रदेश के लिए आपको कई सारी ट्रेनें  मिल जाएंगी। यदि आप सड़क मार्ग से Bageshwar Dham जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बस अड्डे जाकर मध्य प्रदेश, छतरपुर के लिए चलने वाली बसों के बारे में पता कर सकते हैं या फिर आप दिल्ली से छतरपुर तक चलने वाली प्राइवेट बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक भी कर सकते हैं.हवाई मार्ग के द्वारा तो बहुत कम समय में बागेश्वर धाम पहुंचा जा सकता है. दिल्ली से खुजराहो एयरपोर्ट के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जाती है. खुजराहो बागेश्वर धाम के दरबार के सबसे निकट पड़ता है.


No comments:

Post a Comment

If u have any query or any doubt please let me know

Chenab Railway Bridge Update : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाकर India ने मचाया तहलका, Eiffel Tower भी इसके सामने है ‘बौना’ !

Chenab Railway Bridge  के सामने तो  Eiffel Tower भी है ‘ बौना’ ! chenab railway bridge |  chenab bridge latest update in hindi | indian r...