Bollywood News in Hindi | Pradeep Sarkar Death
प्रदीप सरकार का निधन - Pradeep Sarkar Death Reason in hindi
कोरोना काल से लेकर मौजूदा समय तक Bollywood Industry के नामी कलाकारों के निधन से Hindi और Bengali Film Industry को बहुत बड़ा झटका लगा है. एक के बाद एक Film और TV कलाकारों के निधन से Bollywood शोक में है.कुछ दिन पहले ही Hindi Cinema के जाने माने Film Actor और मेकर (सतीश कौशिक) Satish Kaushik के निधन से बॉलीवुड फैन्स और कलाकार अभी उबर भी नहीं पाए थे कि एक और बॉलीवुड दिग्गज के निधन ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.
जी हाँ, बॉलीवुड के एक और दिग्गज डायरेक्टर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। Hindi Cinema के जाने माने Film Director Pradeep Sarkar (प्रदीप सरकार) अब इस दुनिया में नहीं रहे. फिल्म 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले प्रदीप सरकार ने 68 की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली।
Read This : Bageshwar Dham सरकार का ‘WiFi' कैसे करता है काम? कितनी संपत्ति के मालिक हैं Dhirendra Shastri? | Viral
प्रदीप सरकार का निधन - Bollywood News in Hindi
Pradeep Sarkar Death - Pradeep Sarkar Death Reason in hindi
Pradeep Sarkar के निधन से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. उनके निधन पर कई दिग्गज कलाकारों ने शोक जताया है. फिल्म एक्ट्रेस Kangana Ranaut, Ajay Devgan, Rani Mukerji, Vidya Balan, Deepika Padukone, Rhea Chakraborty, Vivek Oberoi, Dia Mirza, (कंगना रनौत, रानी मुखर्जी, अजय देवगन, विद्या बालन दीपिका पादुकोण, रिया चक्रबर्ती, विवेक ओबरॉय, दिया मिर्जा) समेत कई सुपरस्टार्स ने उनके निधन पर दुःख जताया है. ऐसा लग रहा है मानो बॉलीवुड इंडस्ट्री को किसी की नज़र सी लग गई है. पिछले 2 सालों में हिंदी सिनेमा जगत के कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Bollywood News in Hindi
प्रदीप सरकार के निधन की सबसे बड़ी वजह - Pradeep Sarkar Death Reason in hindi
जानकारी के मुताबिक Pradeep Sarkar लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे जिस वजह से उनका डायलिसिस भी चल रहा था. ख़बरों के मुताबिक़ उनकी तबीयत इस कदर बिगड़ गई कि उनके शरीर में पोटैशियम का लेवल बेहद लो हो गया था और यही कारण रहा कि उनकी हालत इतनी बिगड़ती चली गई कि डॉक्टर्स भी अपनी पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचा नहीं पाये। Bollywood सूत्रों के मुताबिक़ उनकी हालत बिगड़ती देखकर उन्हें तड़के 3 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन प्रदीप सरकार को बचाया नहीं जा सका।
Read This : दहीं खाने के इन फायदों को जानकर आप भी कहेंगे अरे वाह...!
प्रदीप सरकार की सुपरहिट फ़िल्में | Bollywood News in Hindi
Pradeep Sarkar Death | Pradeep Sarkar Death Reason in hindi
Mumbai के सांताक्रूज में प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड जगत के कई कलाकारों ने पहंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी. Pradeep Sarkar एक बेहद सफल डायेरक्टर थे बतौर डायरेक्टर उन्होंजे 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के अलावा 'हेलीकॉप्टर ईला', 'लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वुमन', 'लफंगे परिंदे' जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी। बीते कुछ समय में प्रदीप ने 'नील समंदर', 'फॉरबिडन लव' (2020)और 'कैसी पहेली जिंदगानी'(2021), जैसे प्रोजेक्ट से भी जुड़े थे. उनके द्वारा चालू किये गए कई प्रोजेक्ट अधर में लटक गए हैं
No comments:
Post a Comment
If u have any query or any doubt please let me know