March 29, 2023

Chenab Railway Bridge Update : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाकर India ने मचाया तहलका, Eiffel Tower भी इसके सामने है ‘बौना’ !

Chenab Railway Bridge के सामने तो Eiffel Tower भी हैबौना’ !

chenab railway bridge | chenab bridge latest update in hindi | indian railway

चिनाब रेलवे ब्रिज

Jammu Kashmir की अंजी नदी पर बन रहा चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab Railway Bridge) इंजीनियरिंग की एक अनोखी मिसाल है. भारत के पहले केबल आधारित चिनाब रेलवे ब्रिज का काम लगभग अंतिम दौर में है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक़ चिनाब रेलवे ब्रिज अगले कुछ महीनों में  तक बनकर तैयार होने की पूरी उम्मीद है। चिनाब रेलवे ब्रिज नदी के तल से 1,178 फीट की ऊंचाई पर बना है। यह आर्च ब्रिज हिमालय के चुनौतीपूर्ण इलाके में एक इंजीनियरिंग का अनूठा चमत्कार है। चिनाब पुल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (USBRL) रेलवे लिंक का हिस्सा है जो जम्मू और कश्मीर को शेष भारत से जोड़ेगा। इस पुल के चालू होने से जम्मू-कश्मीर में विकास की गति और रफ़्तार पकड़ेगी। लगभग 1486 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा ये पुल इंडियन रेलवे और भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

World's highest railway bridge | chenab bridge

Eiffel Tower से भी ऊंचा है चिनाब रेलवे पुल | Chenab Bridge Height

चिनाब रेलवे ब्रिज

चिनाब रेलवे पुल के लुभावने और रोमांचक दृश्य रेल यात्रियों को मोहित कर देंगे। इस पुल के सामने पेरिस का एफिल टॉवर (Eiffel Tower) भी बौना साबित होगा।  जी हाँ, यह पुल एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है। सोचिये उस वक्त का नज़ारा और अनुभव कितना रोमांचक होगा जब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन इसके ऊपर से गुजरेगी। भारत की सबसे तेज Vande Bharat Train भी इस पुल से होकर गुजरेगी। रेल यात्रियों के लिए ये एक सपने की तरह है जोकि अब सच होने जा रहा है.

यह भी पढ़ेंबागेश्वर धाम सरकार का ‘WiFi' कैसे करता है काम? कितनी संपत्ति के मालिक हैं Dhirendra Shastri? | Viral News


Railway Minister Ashwini Vaishnaw ने किया chenab bridge का निरीक्षण 


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा है कि USBRL परियोजना दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक पूरी होने की संभावना है। रेल मंत्री ने कहा कि vande bharat express train chenab bridge पर चलाई जाएगी और वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव की सुविधा बडगाम में की जायेगी। Railway Minister Ashwini Vaishnaw ने ये भी बताया कि इस रुट के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई बहुचर्चित 'वंदे भारत' ट्रेन तैयार की जा रही है।1.3 किलोमीटर लंबा यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर के दायरे में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है। पुल पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. 26 मार्च को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रैक माउंटेड वाहन पर इसकी प्रगति का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ेंHindi Cinema के एक और कलाकार के निधन से हिला Bollywood, सुबह नींद खुलते ही मिला बुरा समाचार !


chenab bridge latest update in hindi
आंधी-तूफान भी नहीं बिगाड़ पाएंगे कुछ

चिनाब ब्रिज

Chenab railway bridge की construction करते समय हर पहलु का ध्यान रखा गया है. ये पुल खराब से खराब मौसम की मार भी झेल सकता है जिसके सभी परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं और वे सभी सफल भी रहे हैं। Chenab railway bridge को इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट नमूना बताते हुए रेल मंत्री मंत्री Ashwini Vaishnaw ने कहा कि यह दुनिया के सबसे ऊंचे पुलों में से एक और देश का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। तेज रफ्तार हवाएं, अत्यधिक तापमान और भूकंप इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे क्योंकि निर्माण में हर चीज का गहन अध्ययन किया गया है। कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां ​​और आईआईटी रुड़की, आईआईटी दिल्ली, डीआरडीओ और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण जैसे प्रमुख भारतीय संस्थान पुल परियोजना की योजना और कार्यान्वयन में विशेषज्ञता प्रदान कर रहे हैं।

चिनाब ब्रिज

एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण हिमालयी इलाके में निर्मित, चिनाब ब्रिज पर ट्रेनों के लिए 100 किमी प्रति घंटे की गति निर्धारित की गई है.इस पल का कार्यकाल 120 वर्षों का होगा। एक बार पूरा हो जाने के बाद, संपूर्ण USBRL रेलवे परियोजना जम्मू और कश्मीर को शेष भारत से जोड़ेगी, जो हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

March 25, 2023

Hindi Cinema के एक और कलाकार के निधन से हिला Bollywood, सुबह नींद खुलते ही मिला बुरा समाचार ! | Pradeep Sarkar Death

Bollywood News in Hindi | Pradeep Sarkar Death

प्रदीप सरकार का निधन - Pradeep Sarkar Death Reason in hindi 

कोरोना काल से लेकर मौजूदा समय तक Bollywood Industry के नामी कलाकारों के निधन से Hindi और Bengali Film Industry को बहुत बड़ा झटका लगा है. एक के बाद एक Film और TV कलाकारों के निधन से Bollywood शोक में है.कुछ दिन पहले ही Hindi Cinema के जाने माने Film Actor और मेकर (सतीश कौशिक) Satish Kaushik के निधन से बॉलीवुड फैन्स और कलाकार अभी उबर भी नहीं पाए थे कि एक और बॉलीवुड दिग्गज के निधन ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.

जी हाँ, बॉलीवुड के एक और दिग्गज डायरेक्टर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। Hindi Cinema के जाने माने Film Director Pradeep Sarkar (प्रदीप सरकार) अब इस दुनिया में नहीं रहे. फिल्म 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले प्रदीप सरकार ने 68 की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

Read This : Bageshwar Dham सरकार का ‘WiFi' कैसे करता है काम? कितनी संपत्ति के मालिक हैं Dhirendra Shastri? | Viral

प्रदीप सरकार का निधन - Bollywood News in Hindi 

Pradeep Sarkar Death - Pradeep Sarkar Death Reason in hindi 

Pradeep Sarkar के निधन से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. उनके निधन पर कई दिग्गज कलाकारों ने शोक जताया है. फिल्म एक्ट्रेस Kangana Ranaut, Ajay Devgan, Rani Mukerji, Vidya Balan, Deepika Padukone, Rhea Chakraborty, Vivek Oberoi, Dia Mirza, (कंगना रनौत, रानी मुखर्जी, अजय देवगन, विद्या बालन दीपिका पादुकोण, रिया चक्रबर्ती, विवेक ओबरॉय, दिया मिर्जा) समेत कई सुपरस्टार्स ने उनके निधन पर दुःख जताया है. ऐसा लग रहा है मानो बॉलीवुड इंडस्ट्री को किसी की नज़र सी लग गई है. पिछले 2 सालों में हिंदी सिनेमा जगत के कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

Bollywood News in Hindi

प्रदीप सरकार के निधन की सबसे बड़ी वजह - Pradeep Sarkar Death Reason in hindi

जानकारी के मुताबिक Pradeep Sarkar लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे जिस वजह से उनका डायलिसिस भी चल रहा था. ख़बरों के मुताबिक़ उनकी तबीयत इस कदर बिगड़ गई कि उनके शरीर में पोटैशियम का लेवल बेहद लो हो गया था और यही कारण रहा कि उनकी हालत इतनी बिगड़ती चली गई कि डॉक्टर्स भी अपनी पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचा नहीं पाये। Bollywood सूत्रों के मुताबिक़ उनकी हालत बिगड़ती देखकर उन्हें तड़के 3 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन प्रदीप सरकार को बचाया नहीं जा सका।

Read This : दहीं खाने के इन फायदों को जानकर आप भी कहेंगे अरे वाह...!

प्रदीप सरकार की सुपरहिट फ़िल्में | Bollywood News in Hindi

Pradeep Sarkar DeathPradeep Sarkar Death Reason in hindi 

Mumbai के सांताक्रूज में प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड जगत के कई कलाकारों ने पहंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी. Pradeep Sarkar एक बेहद सफल डायेरक्टर थे बतौर डायरेक्टर उन्होंजे 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के अलावा 'हेलीकॉप्टर ईला', 'लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वुमन', 'लफंगे परिंदे' जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी। बीते कुछ समय में प्रदीप ने 'नील समंदर', 'फॉरबिडन लव' (2020)और 'कैसी पहेली जिंदगानी'(2021), जैसे प्रोजेक्ट से भी जुड़े थे. उनके द्वारा चालू किये गए कई प्रोजेक्ट अधर में लटक गए हैं 

March 23, 2023

Bageshwar Dham सरकार का ‘WiFi' कैसे करता है काम? कितनी संपत्ति के मालिक हैं Dhirendra Shastri? | Bageshwar Dham News

Bageshwar Dham News in hindi | Baba Bageshwar Dham Wi Fi Secret in Hindi | Bageshwar Dham Sarkar Net Worth in Hindi

धीरेन्द्र शास्त्री

पूरे भारत में आजकल Bageshwar Dham Sarkar के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की बहुत चर्चा है. कोई उन्हें चमत्कारी बाबा कहता है तो कोई अन्धविश्वास फैलाने वाला बाबा। Bageshwar वाले बाबा के नाम से विख्यात Dhirendra Krishna Shastri का दावा है कि उनके पास ना तो कोई चमत्कार है और ना ही वे कोई अंधविश्वास फैलाते हैं. उनका मानना है कि उनके ऊपर बचपन से ही बजरंगबली की अपार कृपा है और जिस चीज को लोग चमत्कार और अन्धविश्वास मानते हैं वो हनुमान जी की ही कृपा है. Hanuman Ji की कृपा से ही वे फरियादियों के मन की बात उनके बताने से पहले ही पर्चे पर लिख देते हैं और उनकी समस्या को हनुमान जी ही हल करते हैं.

बागेश्वर धाम सरकार की 'शक्तियों' का राज – Bageshwar Dham Sarkar Powers in Hindi | Bageshwar dham Balaji | Dhirendra Shastri

धीरेन्द्र शास्त्री

Social Media से लेकर TV चैनलों तक आजकल सिर्फ धीरेन्द्र शास्त्री ही छाए हुए हैं. Dhirendra Shastri को लोग तरह तरह के चैलेंज भी दे रहे हैं और वे उन सब की चुनौतियों को खुलेआम स्वीकार भी कर रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है आखिर कैसे ये 26 साल का बालक आज पूरे देश में बागेश्वर धाम सरकार के रूप में विख्यात हो गया? क्या है उनकी शक्तियों का राज? क्या सच में हनुमान जी से धीरेन्द्र शास्त्री की बात होती है? जानिए क्या है सच?

धीरेन्द्र शास्त्री

धीरेन्द्र शास्त्री ने इस बात का जवाब दिया इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में. उन्होंने कहा कि हनुमान जी ही ये सब करते हैं मैं कुछ नहीं करता, जो लोग ईश्वरीय शक्तियों को नहीं मानते वो एक बार बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में आएं. लाखों करोड़ों लोग बागेश्वर धाम सरकार से जुड़कर अपनी समस्यायों का समाधान कर रहे हैं और खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

Read MoreIPL 2023 में कौन सी टीम है सबसे खतरनाक? किस टीम के खिलाड़ी हैं सबसे खतरनाक? जानिए


Bageshwar Dham News in hindi

कितनी संपत्ति है बागेश्वर धाम सरकार के पास? | Bageshwar Dham Sarkar Net Worth in Hindi | Dhirendra Shastri Net Worth in Hindi | Bageshwar Baba

धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के दरबार लाखों श्रद्धालु रोजाना अपनी समस्या लेकर आते हैं और ठीक होकर घर जाते हैं. अपनी श्रद्धा के अनुसार श्रद्धालु Bageshwar Dham सरकार के दरबार में दान भी देते हैं. तो आपके मन में भी ये प्रश्न उठता होगा कि आखिर कितनी संपत्ति है बागेश्वर सरकार की? 

धीरेन्द्र शास्त्री

इसके जवाब में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि देश और दुनिया के सनातनी उन्हें बहुत प्यार करते हैं और करोड़ों सनातनी ही उनकी असली संपत्ति हैं. गुरु परम्परा के नाते जो भी श्रद्धालु दान देता है वे उसको जरूरतमंदों को दान कर देते हैं या फिर धार्मिक कार्यों में लगाते हैं.

Bageshwar Dham Wi Fi Secret in Hindi | Bageshwar Dham News

क्या है बागेश्वर धाम सरकार का 'वाई-फाई'? कैसे करता है काम? 

इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में रजत शर्मा ने धीरेन्द्र शास्त्री से पूछा कि आपके पास तो हनुमान जी (Hanuman Ji) की गदा है जिसे आप 'वाई-फाई' कहते हैं और ये 'वाई-फाई' हवाई जहाज में भी कैसे काम करता है

धीरेन्द्र शास्त्री

इस बात का जवाब देते हुए धीरेन्द्र शास्त्री कहते हैं कि ये हनुमान जी की निशानी है और उनकी कृपा से ही उन्हें प्रेरणा मिलती है और इस wifi का ही कमाल है कि दरबार में आने वाले नास्तिक भी आस्तिक बन जाते हैं.

बागेश्वर धाम सरकार कहाँ पर है? | bageshwar dham balaji | bageshwar dham kahan per hai | bageshwar dham kahan hai 


बागेश्वर धाम (बालाजी)

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार जाने के लिए देश विदेश के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. बालाजी की कृपा पाने के लिए हर कोई Bageshwar Dham Sarkar आना चाहता है. तो आपको बता दें कि Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में है। बालाजी को समर्पित यह मंदिर पूरे देश में विख्यात है. बालाजी के सच्चे सेवक के रूप में चर्चित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यहाँ के प्रमुख हैं जिनकी सिद्धियों की चर्चा देश विदेश में है. बागेश्वर धाम के मंदिर में आने के लिए भक्तों को अर्जी लगानी होती है, जब बालाजी किसी की अर्जी स्वीकार करते हैं तो उन्हें निःशुल्क टोकन दिया जाता है, जिसके लिए भक्त धाम पर जाकर अपनी अर्जी लगाकर टोकन प्रात कर सकते हैं। टोकन मिलने के बाद टोकन में दिए गए निर्धारित समय पर श्रद्धालुओं को Bageshwar Dham पहुंचना होता है, जहाँ गुरूजी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बिना पूछे भक्तों के मन की बात पर्चे पर लिखते हैं और उनकी समस्या का समाधान बताते हैं।

 

बागेश्वर धाम सरकार कैसे जाएँ? | Bageshwar Dham Chhatarpur | Bageshwar Dham News in hindi

बागेश्वर बालाजी

Bageshwar Dham जाने के लिए श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार सड़क,हवाई या रेलमार्ग का विकल्प चुन सकते हैं. यदि आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो दिल्ली से मध्य प्रदेश के लिए आपको कई सारी ट्रेनें  मिल जाएंगी। यदि आप सड़क मार्ग से Bageshwar Dham जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बस अड्डे जाकर मध्य प्रदेश, छतरपुर के लिए चलने वाली बसों के बारे में पता कर सकते हैं या फिर आप दिल्ली से छतरपुर तक चलने वाली प्राइवेट बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक भी कर सकते हैं.हवाई मार्ग के द्वारा तो बहुत कम समय में बागेश्वर धाम पहुंचा जा सकता है. दिल्ली से खुजराहो एयरपोर्ट के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जाती है. खुजराहो बागेश्वर धाम के दरबार के सबसे निकट पड़ता है.


Chenab Railway Bridge Update : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाकर India ने मचाया तहलका, Eiffel Tower भी इसके सामने है ‘बौना’ !

Chenab Railway Bridge  के सामने तो  Eiffel Tower भी है ‘ बौना’ ! chenab railway bridge |  chenab bridge latest update in hindi | indian r...